9 चीजे जो आपको सफल (successful) होणे के लिये 30 कि उमर से पेहले कर लेणी चाहिये
9 चीजें जो आपको 30 की उम्र पार करने से पहले कर लेनी चाहिए: 1. अपने जीवन के उद्देश्य को खोजें:- आपको आपके जीवन में सफल होने के लिए और संतोष युक्त जीवन जीने के लिए जीवन का उद्देश्य पता होना चाहिए, जिसकी तरफ बढ़ने के लिए आप रोजाना काम कर सके, जो आपको पूरे एनर्जी के साथ और मजे के साथ जीवन जीने का मौका दें. उद्देश्य का ना होना अर्थ के ना होने के बराबर है, जिसका मतलब अर्थहीन जीवन जीना है. दरअसल उद्देश्य का होना एक नक्शे की तरह है जो जीवन में आपको राह दिखाएगा. उद्देश्य के ना होने की वजह से ही कई लोग रसहीन जीवन जी रहे होते हैं क्योंकि उनको पता नहीं होता कि उन्हें करना क्या है. तो आपके जीवन के उद्देश्य को समझ लेना चाहिए. जीवन में उद्देश्य को कैसे पता करें इस बारे में पोस्ट और किताबों की जानकारी मैं अपने आने वाले आर्टिकल्स में आपको दूंगा... 2. आर्थिक दृष्टि से समझदार बनिए:- आर्थिक रूप से समझदार होना और पैसे की समझ होना बहुत जरूरी चीज है, पैसे की समझ ना हो...
Comments
Post a Comment