why should we read book.. हमे किताबे क्यूँ पढणी चाहिये.. in hindi
इसे पढकर किताबो (Books) से संबंधित सारी समस्याये खतम हो जायेगी... ! नमस्ते दोस्तों, आपका हमारे वेबसाइट sucessmitra में स्वागत है. जैसे कि मैंने आपको मेरी पिछले लेख में कहां था क्या आने वाले लेख में हम किताबों के बारे में बात करेंगे. यह लेख पढ़ने के बाद आप की किताबों को लेकर सारी समस्या हल हो जाएगी और आपका किताबों के प्रति नजरिया बदल जाएगा. कल्पना कीजिए आप किसी व्यवसाय की शुरुआत करते हैं और महान बिजनेसमैन जैसे बिल गेट्स या फिर हमारे धीरूभाई अंबानी जी स्वयं आपको व्यवसाय करना सिखाते हैं, तो आपका व्यवसाय कितना बड़ा हो जाएगा और आप कितना सफल होंगे? बहुत ज्यादा है ना? सोचिए कि आप निवेश करना चाहते हैं और वारेन बुफेट जो कि दुनिया के सबसे अमीर निवेशकों में से एक है खुद आपको निवेश करना सिखाए तो आप निवेश में कितना ज्यादा सफल होंगे. स्वयं दलाई लामा आकर आपको आंतरिक शांति का पाठ दे, या फिर स्वयं बुद्धा आकर जीवन का सार समझाए तो आप कितने सुखी और सुलझे इंसान बन जाएंगे. खुद छत्रपति शिवाजी महाराज आकर...
Comments
Post a Comment